कॉलेज में पूरे दिन चलता रहा स्क्रूटनी कार्य

:: मिशन एडमिशन :: महेंद्र महिला कॉलेज में आवेदन में आयी अधिक त्रुटि केआर कॉलेज में कई छात्र नहीं जमा करा सके फॉर्म गोपेश्वर कॉलेज में धीमी चल रही नामांकन फॉर्म की जांच फोटो न. 2 .संवाददाता, गोपालगंज स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने का काम पूरा होते ही महाविद्यालयों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 6:06 PM

:: मिशन एडमिशन :: महेंद्र महिला कॉलेज में आवेदन में आयी अधिक त्रुटि केआर कॉलेज में कई छात्र नहीं जमा करा सके फॉर्म गोपेश्वर कॉलेज में धीमी चल रही नामांकन फॉर्म की जांच फोटो न. 2 .संवाददाता, गोपालगंज स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए आवेदन फॉर्म जमा करने का काम पूरा होते ही महाविद्यालयों में स्क्रूटनी का काम शुरू हो गया. मंगलवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालयों में पूरे दिन स्क्रूटनी हुई. देर शाम तक नामांकन फॉर्म की जांच करने के बाद कट ऑफ लिस्ट तैयार की गयी. शहर के महेंद्र महिला महाविद्यालय में नामांकन के लिए आये आवेदन फॉर्म में कई गड़बडि़यां पायी गयीं. महाविद्यालय के प्रोफेसर फॉर्म जांच करने का कार्य देर शाम तक करने में जुटे रहे. स्क्रूटनी के दौरान कई छात्राओं ने अपना नामांकन आवेदन जमा किया. वहीं, दूसरी तरफ कमला राय महाविद्यालय में नामांकन के लिए आवेदन की जांच हुई. महाविद्यालय के कला संकाय भवन में प्राचार्य डॉ मधु प्रभा की निगरानी में कट ऑफ लिस्ट तैयार की गयी. उधर, बीपीएस महाविद्यालय, भोरे में छात्रों द्वारा जमा किये गये नामांकन फॉर्म की जांच की गयी. महाविद्यालय परिसर में प्राचार्य की निगरानी में नामांकन फॉर्म की जांच कर मेरिट लिस्ट तैयार की गयी, जबकि गोपेश्वर महाविद्यालय, हथुआ में नामांकन फॉर्म की जांच काफी धीमी चल रही है. इसके कारण इस महाविद्यालय में एक दिन बाद मेरिट लिस्ट तैयार कर जारी की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version