वाजिब किसानों को मिले फसल क्षति का मुआवजा
भाकपा कार्यकर्ताओं की बैठक -फसल क्षति मुआवजा से लेकर कई मुद्दों पर उठायी मांग बैकुंठपुर . भाकपा अंचल परिषद की एक आवश्यक बैठक दिघवा दुबौली स्थित संघ भवन में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता मुरली प्रसाद ने की, जिसमें जिला कार्यकारिणी के दर्जन भर नेता भी शामिल हुए. अंचल सचिव गणेश प्रसाद सिंह ने प्रखंड […]
भाकपा कार्यकर्ताओं की बैठक -फसल क्षति मुआवजा से लेकर कई मुद्दों पर उठायी मांग बैकुंठपुर . भाकपा अंचल परिषद की एक आवश्यक बैठक दिघवा दुबौली स्थित संघ भवन में आयोजित हुई. बैठक की अध्यक्षता मुरली प्रसाद ने की, जिसमें जिला कार्यकारिणी के दर्जन भर नेता भी शामिल हुए. अंचल सचिव गणेश प्रसाद सिंह ने प्रखंड के किसानों का फसल क्षति के मुद्दे पर खेद व्यक्त करते हुए निर्णय लिया कि मुआवजा वितरण मे बड़े पैमाने पर धांधली बरती गयी है. उसकी जांच होनी चाहिए. गलत ढंग से जिन लोगों ने इसका लाभ लेना चाहा है, वैसे दोषियों पर आवश्यक कार्रवाई हो तथा वाजिब किसानों को फसल क्षति का मुआवजा मिले, वरना मजबूर होकर पार्टी 15 जुलाई को प्रखंड कार्यालय पर इसके विरुद्ध धरना-प्रदर्शन करेगी. भाकपा का निर्णय हुआ कि अंचल के खैरा आजम मे हुई भूमि विवाद के दौरा केस मुकदमा, सड़क जमा, पुलिस पर पथराव आदि के मुद्दों पर सम्मानपूर्ण व विवेक पूर्ण ढंग से समझौता की पहल प्रारंभ हो. पुलिस संग हुई नोक-झोंक, पथराव के बाद केस मे पड़े निर्दोष लोगों के नाम हटाये जाएं. साथ ही घटना को अंजाम दिलानेवाले संलिप्त असामाजिक तत्वों पर निश्चित तौर से कार्रवाई हो. बैठक में जिला मंत्री मो. यासीन, राघव मिश्र, मैनेजर सिंह, विरेंद्र कुमार सिंह, गोपाल दूबे, टुनटुन मियां, शिवदयाल प्रसाद, सवालिया श्रीवास्तव, हरिहर प्रसाद, कृष्ण बिहारी यादव सहित सैकड़ों भाकपा कार्यकर्ता शामिल थे.