कटेया में शिक्षक ने दिया त्यागपत्र
भोरे. कटेया प्रखंड में अंतत: एक शिक्षक ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. बता दें कि बिहार सरकार को हाइकोर्ट ने गलत ढंग नियोजित शिक्षकों को स्वत: त्यागपत्र देकर हट जाने की बात कही थी. साथ ही ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी. इसी क्रम में कटेया प्रखंड की करकटहां […]
भोरे. कटेया प्रखंड में अंतत: एक शिक्षक ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है. बता दें कि बिहार सरकार को हाइकोर्ट ने गलत ढंग नियोजित शिक्षकों को स्वत: त्यागपत्र देकर हट जाने की बात कही थी. साथ ही ऐसे शिक्षकों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की जायेगी. इसी क्रम में कटेया प्रखंड की करकटहां पंचायत में नियोजित पंचायत शिक्षक रामाशीष प्रसाद ने मंगलवार को अपना त्यागपत्र दे दिया. वह प्राथमिक विद्यालय, करकटहां में कार्यरत थे. इसकी पुष्टि विद्यालय के प्रधान शिक्षक ने की है.