सड़क के लिए सड़क पर उतरे ग्रामीण
आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क सासामुसा -सेमरिया पथ बनवाने की मांग दो किमी तक सड़क गड्ढे में हुई तब्दील फोटो नं-27संवाददाता, गोपालगंजगड्ढे और तालाब में तब्दील सड़क पर आवागमन में हो रही परेशानी से आखिरकार ग्रामीण सड़क पर उतर गये. ग्रामीणों ने दो घंटों से अधिक समय तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. गौरतलब […]
आक्रोशित लोगों ने जाम की सड़क सासामुसा -सेमरिया पथ बनवाने की मांग दो किमी तक सड़क गड्ढे में हुई तब्दील फोटो नं-27संवाददाता, गोपालगंजगड्ढे और तालाब में तब्दील सड़क पर आवागमन में हो रही परेशानी से आखिरकार ग्रामीण सड़क पर उतर गये. ग्रामीणों ने दो घंटों से अधिक समय तक सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. गौरतलब है कि कुचायकोट प्रखंड के सासामुसा -सिरिसिया पथ विगत तीन वर्षों से खराब है. इधर, दो माह पहले ग्रामीणों ने चंदा वसूल कर गड्ढे को भराने का काम किया है. लेकिन, दो किमी सड़क शेष रह गयी. सड़क गड्ढे में तब्दील हो गयी है. पहली बारिश के बाद इन गड्ढे में पानी भर गया पहचानना मुश्किल है. ऐसे में सड़क पर अक्सर दुर्घटनाएं हो रही हंै. मंगलवार को सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया तथा प्रदर्शन किया. हालांकि यहां ग्रामीणों ने मांग को सुनने कोई नहीं आया. प्रदर्शन में जावेद खा, राम एकबाल सिंह, उदय नारायण सिंह, कमल यादव, नंदजी सिंह, राजेश सिंह, अनिल सिंह, राजेंद्र महतो , मनीष सिंह, केदार सिंह, रिंकू सिंह आदि शामिल थे.