तालाब बना कुचायकोट -करमैनी पथ

फोटो नं-10कुचायकोट. लंबे अरसे से गड्ढे में तब्दील कुचायकोट-करमैनी पथ मॉनसून की पहली ही बारिश में तालाब बन गया है. सड़क पर लबालब पानी भरा है. बारिश के बाद आखिर लोग चले तो कैसे. यदि सवारी लेकर कोई गया तो गाड़ी का पलटना तय है वहीं पैदल चलने की जिसने कोशिश की उसका हाथ-पैर टूटना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 6:06 PM

फोटो नं-10कुचायकोट. लंबे अरसे से गड्ढे में तब्दील कुचायकोट-करमैनी पथ मॉनसून की पहली ही बारिश में तालाब बन गया है. सड़क पर लबालब पानी भरा है. बारिश के बाद आखिर लोग चले तो कैसे. यदि सवारी लेकर कोई गया तो गाड़ी का पलटना तय है वहीं पैदल चलने की जिसने कोशिश की उसका हाथ-पैर टूटना तय है. आखिर इस सड़क पर लोग चले तो कैसे यह सवाल बन गया है. बुधवार को प्रखंड प्रमुख सुशीला देवी ने बीडीओ को पत्र भेज कर कहा है कि विगत चार वर्षों से इस सड़क की हालत जर्जर है. इस सड़क से दस हजार की आबादी जहां प्रतिदिन आती-जाती है. वहीं, प्रशासनिक अधिकारियों का भी इस सड़क से आना -जाना रहता है. इसके बावजूद इस सड़क की मरम्मत करना भी किसी ने उचित नहीं समझा.

Next Article

Exit mobile version