profilePicture

शौचालय के लिए सड़क पर उतरे छात्र

पेयजल और शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से परेशान थे छात्र संग्रामपुर-फुलवरिया पथ को छात्रों ने जाम कर किया घंटों हंगामा बीडीओ के समझाने पर शांत हुए छात्र, एचएम को हटाने की मांग फोटो नं. 6 उचकागांव. फुलवरिया प्रखंड के उत्क्रमित मिडिल स्कूल, संग्रामपुर में गुरुवार को छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा. शौचालय और पीने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 6:06 PM

पेयजल और शौचालय की व्यवस्था नहीं होने से परेशान थे छात्र संग्रामपुर-फुलवरिया पथ को छात्रों ने जाम कर किया घंटों हंगामा बीडीओ के समझाने पर शांत हुए छात्र, एचएम को हटाने की मांग फोटो नं. 6 उचकागांव. फुलवरिया प्रखंड के उत्क्रमित मिडिल स्कूल, संग्रामपुर में गुरुवार को छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा. शौचालय और पीने के लिए पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने से नाराज छात्र सड़क पर उतर आये. विद्यालय के समीप संग्रामपुर-फुलवरिया पथ को छात्रों ने जाम कर दिया. छात्रों के प्रदर्शन और हंगामा के कारण पूरा दिन स्कूल में पठन-पाठन का काम बाधित रहा. हंगामा कर रहे छात्रों का कहना था कि विद्यालय में शौचालय की व्यवस्था नहीं है. जिसके कारण छात्र-छात्राओं को घर जाना पड़ता है. चापाकल और शौचालय पहले से है. लेकिन, उपयोग के लायक नहीं है. छात्रों ने कहा कि विद्यालय में एमडीएम भी कई दिनों से नहीं बन रहा. प्रधानाचार्य पर विद्यालय का संचालन करने में अनियमितता का आरोप लगा प्रदर्शनकारी उन पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे. सड़क जाम कर छात्रों के हंगामा की सूचना पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी मनोज कुमार पंडित ने समझा बुझा कर मामले को शांत कराया. बीडीओ ने छात्रों की समस्याओं को सुनने के बाद विद्यालय में पहुंच कर जांच की. जांच के दौरान एक जुलाई से आठ जुलाई तक एमडीएम की रिपोर्ट और छात्रों के उपस्थिति पंजी अधूरी पायी गयी, जिस पर बीडीओ ने गंभीरता से लेते हुए बीइओ को तत्काल वेतन पर रोक लगाने का निर्देश दिया. साथ ही कार्रवाई के लिए विभाग को लिखने की बात कही. हंगामा कर रहे छात्रों में अब्दुल वहीम, बबलू अहमद, राकेश यादव, सुनील कुमार, नूर आलम, रवींद्र कुमार आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version