पेंशनर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन

गोपालगंज. पेंशनरों की लंबित समस्याओं के समाधान को लेकर पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है. इसकी जानकारी जिला मंत्री प्रभुनाथ ओझा ने दी. दिये गये ज्ञापन में साधारण बीमारी के लिए केंद्र के अनुरूप पेंशनरों को 500 रुपये प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता एवं संपूर्ण नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना, सभी शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 9, 2015 6:06 PM

गोपालगंज. पेंशनरों की लंबित समस्याओं के समाधान को लेकर पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा ने मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन भेजा है. इसकी जानकारी जिला मंत्री प्रभुनाथ ओझा ने दी. दिये गये ज्ञापन में साधारण बीमारी के लिए केंद्र के अनुरूप पेंशनरों को 500 रुपये प्रतिमाह चिकित्सा भत्ता एवं संपूर्ण नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराना, सभी शिक्षकों को प्रवरण वेतनमान का लाभ पत्र निर्गत तिथि से लागू करने के बदले एक जनवरी छह के प्रभाव में लागू करना सहित कई मांगें हैं. ओझा ने कहा कि कई अवसरों पर धरना, प्रदर्शन के बावजूद भी बिहार के पेंशनरों की समस्या का समाधान नहीं हो सका है. पेंशनर्स एसोसिएशन ने मुख्यमंत्री से पेंशनरांे की मांगों को पूरा करने का अनुरोध किया है. मौके पर रामेश्वर सिंह, राजेंद्र सिंह, रामनरेश सिंह व वीरेंद्र प्रसाद सिन्हा आदि मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version