सहायक योजना पदाधिकारी ने किया योगदान
गोपालगंज. सहायक योजना पदाधिकारी स्वामी नाथ मांझी ने गुरुवार को डीएम कृष्ण मोहन के समक्ष योगदान कर लिया. अब जिला योजना कार्यालय के कर्मी का संचालन करेंगे. गौरतलब है कि पिछले तीन माह से जिला योजना पदाधिकारी के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद जिला योजना पदाधिकारी का पद रिक्त है. इस बीच सहायक योजना पदाधिकारी […]
गोपालगंज. सहायक योजना पदाधिकारी स्वामी नाथ मांझी ने गुरुवार को डीएम कृष्ण मोहन के समक्ष योगदान कर लिया. अब जिला योजना कार्यालय के कर्मी का संचालन करेंगे. गौरतलब है कि पिछले तीन माह से जिला योजना पदाधिकारी के सेवानिवृत्त हो जाने के बाद जिला योजना पदाधिकारी का पद रिक्त है. इस बीच सहायक योजना पदाधिकारी के योगदान करने से योजना कार्यालय के कार्यों में तेजी आयेगी.