सफल छात्रों को किया गया पुरस्कृत
हाइस्कूल में एसबीआइ ने बैकिंग व्यवस्था पर आयोजित किया क्विज फोटो न. 9 बैकुंठपुर. छात्रों को बैंकिंग व्यवस्था के बारे में जागरूक करने के लिए सेंट्रल पब्लिक हाइस्कूल में एसबीआइ ने बुधवार को क्विज का आयोजन किया. प्रतियोगिता में पांचवीं से लेकर दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. स्कूल परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता […]
हाइस्कूल में एसबीआइ ने बैकिंग व्यवस्था पर आयोजित किया क्विज फोटो न. 9 बैकुंठपुर. छात्रों को बैंकिंग व्यवस्था के बारे में जागरूक करने के लिए सेंट्रल पब्लिक हाइस्कूल में एसबीआइ ने बुधवार को क्विज का आयोजन किया. प्रतियोगिता में पांचवीं से लेकर दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. स्कूल परिसर में आयोजित इस प्रतियोगिता में तीन सुपर ग्रुप का गठन किया था. क्विज में बैकिंग से जुड़े प्रश्नपत्र छात्रों को हल करने के लिए दिये गये. साथ ही छात्र-छात्राओं को बैंक अधिकारियों की ओर से बैंकिंग के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी. क्विज में प्रथम ग्रुप में सुमित कुमार, सोनू कुमार, अभिमन्यु, अजय, अभिषेक, विजय, मनीष अमित, राजू ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. जबकि तीसरे ग्रुप के कैप्टन राहुल के नेतृत्व में छात्र नीरज, अनिकेष, प्रिंस, अंजलि, शेहर, राहुल, उज्ज्वल, आदर्श, कुलदीप, राजन ने बेहतर प्रदर्शन किया. जबकि क्विज में तीसरा स्थान दूसरे ग्रुप के कैप्टन आदित्य कुमार के नेतृत्व में छात्र राकेश कुमार, हुजैफा, अभिषेक, दिनेश, नीरज, विकास आदि ने प्राप्त किया. इस मौके पर बैंक के शाखा प्रबंधक जेपी रंजन ने बेहतर प्रदर्शन करनेवाले छात्रों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. जबकि क्विज में शामिल अन्य सभी छात्रों को पुरस्कार के रूप में कलम और मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर कैशियर अकबर हुसैन, स्कूल संस्थापक सुरेश सिंह, प्राचार्य उर्मिला सिंह, प्रीति गुप्ता, विपिन बिहारी, प्रीति सिंह आदि शामिल रहे.