रिक्शाचालक ने ट्रैफिक पुलिस को मारा चाकू

गोपालगंज : शहर के डाकघर चौराहे पर तैनात ड्यूटी में ट्रैफिक पुलिस को रिक्शा चालक ने चाकू मार कर घायल कर दिया. पुलिस को चाकू मारते देख आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ कर बेरहमी से पिटाई कर दी. इस दौरान डाकघर चौराहे पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. सूचना पाकर पहुंचे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 11, 2015 10:11 AM

गोपालगंज : शहर के डाकघर चौराहे पर तैनात ड्यूटी में ट्रैफिक पुलिस को रिक्शा चालक ने चाकू मार कर घायल कर दिया. पुलिस को चाकू मारते देख आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ कर बेरहमी से पिटाई कर दी.

इस दौरान डाकघर चौराहे पर कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी. सूचना पाकर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचाया. घायल ट्रैफिक जवान दीपक कुमार बताया गया है. थावे थाने के रामचंद्रपुर निवासी मुन्ना पंडित शहर में रिक्शा चलाता था.

उसने बताया कि कुछ दिन पूर्व बंजारी मोड़ के पास ट्रैफिक जवान ने बिना वजह की उसकी पिटाई की थी. तक से बदला लेने का कोशिश रिक्शा चालक करने लगा. शुक्रवार को डाकघर चौराहे पर खड़ा ट्रैफिक पुलिस के पेट में चाकू मार दिया. आसपास के लोग हमलावर को दबोच लिया. लात घुसे से बेरहमी से पिटाई कर दी.

उधर, ट्रैफिक पुलिस भी गंभीर रूप से घायल हो कर सड़क पर गिर गया. खून से लहूलुहान दोनों को पुलिस ने अस्पताल में भरती कराया. इस संबंध में मुख्यालय डीएसपी नरेश चंद्र मिश्र ने कहा कि मामले की जांच करायी जा रही है. जांच के बाद दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version