पुराने जेल के आवास में गोली लगने से मुंशी की मौत

गोपालगंज : एसटी-एससी थाने में तैनात मुंशी की मौत सोमवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में गोली लगने से हो गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के पुराने मंडल कारा के आवास में हुई. एसपी अनिल कुमार सिंह ने घटना की जांच का आदेश दिया है. मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम जांच के लिए बुलायी गयी है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 1:04 AM

गोपालगंज : एसटी-एससी थाने में तैनात मुंशी की मौत सोमवार की सुबह संदेहास्पद स्थिति में गोली लगने से हो गयी. घटना नगर थाना क्षेत्र के पुराने मंडल कारा के आवास में हुई.

एसपी अनिल कुमार सिंह ने घटना की जांच का आदेश दिया है. मुजफ्फरपुर से एफएसएल की टीम जांच के लिए बुलायी गयी है. मृतक मुंशी रोहतास जिले के जोगिया थाने के दिनारा गांव निवासी केश्वर राम का पुत्र कृपाशंकर राम था. वह एससी-एसटी थाने में मुंशी के पद पर तैनात था. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सोमवार की सुबह एसटी-एससी थाने के समीप फायरिंग की आवास सुनायी दी. मुहल्ले के लोग और पुलिस मुंशी के कमरे में पहुंचे.

बेड पर मुंशी का शव पड़ा था. पास में दूसरे बेड पर सरकारी राइफल था, जिससे मुंशी के सीने में गोली लगी थी. पुलिस की सूचना पर एसपी, एएसपी अनिल कुमार, नगर इंस्पेक्टर संजीव कुमार सिंह समेत काफी संख्या में पुलिस लाइन से जवान पहुंच गये. एएसपी मामले की जांच करने के बाद दो जवानों को पूछताछ के लिए अपने साथ ले गये. उधर, नगर थाने के सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार ने जवानों का बयान दर्ज किया. शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया गया. दोपहर में पुलिस लाइन में मृतक मुंशी को एसपी ने सलामी दी. मुंशी की गोली लगने से मौत का खुलासा नहीं हो सका है. हत्या, आत्महत्या या हादसा तीनों बिंदुओं की जांच करने में पुलिस उलझ गयी है.

मौत की हो रही उच्चस्तरीय जांच : एसपी

मुंशी की मौत के मामले में उच्चस्तरीय जांच करने के आदेश दिये गये हैं. एफएसएल टीम को जांच के लिए बुलाया गया है. जवान की मौत राइफल साफ करने के दौरान गोली लगने से हुई या खुदकुशी सभी बिंदुओं पर पुलिस जांच कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट तथा एफएसएल टीम की रिपोर्ट के बाद स्पष्ट होगा कि हकीकत क्या है.

अनिल कुमार सिंह, एसपी

मांझा : दवा खरीद कर लौट रहे किसान को अपराधियों ने रास्ते में गोली मार दी. घायल किसान को आसपास के लोगों ने मांझा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया, जहां प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया. किसान की स्थिति गंभीर बनी हुई है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रविवार की रात 8.30 बजे मांझा थाना क्षेत्र के मिश्रवलिया के किसान जमदार भगत (58) भैंस की दवा खरीद कर घर लौट रहे थे. गदी टोला गांव के पास दो बाइकों पर सवार चार अपराधी पहुंचे. अपराधी रोक कर गोली मार कर भाग निकले. मांझा पुलिस पीड़ित के बयान पर उसी गांव के अलगू प्रसाद तथा बिजली प्रसाद को नामजद तथा दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी कर रही है.

Next Article

Exit mobile version