ईद ने बढ़ायी शहर में रौनक
गोपालगंज. इसलाम के पवित्र महीने रमजान की समाप्ति पर ईद-उल फितर के अवसर पर मुसलिम समुदाय की हजारों महिलाएं व पुरुष सामान की खरीदारी में जुट गये हैं. सुबह होते ही शहर की सड़कें गुलजार होने लगी हैं. खरीदारी को लेकर अहले सुबह से ही कपड़े और सेवई की दुकानें खुल जा रही है. दुकानों […]
गोपालगंज. इसलाम के पवित्र महीने रमजान की समाप्ति पर ईद-उल फितर के अवसर पर मुसलिम समुदाय की हजारों महिलाएं व पुरुष सामान की खरीदारी में जुट गये हैं. सुबह होते ही शहर की सड़कें गुलजार होने लगी हैं. खरीदारी को लेकर अहले सुबह से ही कपड़े और सेवई की दुकानें खुल जा रही है. दुकानों पर ईद के सामान की खरीदारी को लेकर भीड़ देखी जा रही है. यह सिलसिला रात के 10 बजे तक रहता है. कपड़ा और खाने-पीने की दुकानों में सबसे अधिक भीड़ देखी जा रही है.