आज से होगी वित्तरहित शैक्षणिक संस्थानों में हड़ताल
गोपालगंज. 11 जुलाई से जिले के सभी वित्तरहित माध्यमिक ,उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा डिग्री महाविद्यालयों में हड़ताल की जायेगी. वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा जिला इकाई द्वारा इसको लेकर कार्यक्रम घोषित कर दिये गये हैं. इसकी जानकारी इसके सचिव ने दी.कार्यक्रम का पूर्ण विवरण11 जुलाई, 2015 -सभी वित्त रहित शैक्षणिक संस्थानों में आम शैक्षणिक […]
गोपालगंज. 11 जुलाई से जिले के सभी वित्तरहित माध्यमिक ,उच्च माध्यमिक विद्यालयों तथा डिग्री महाविद्यालयों में हड़ताल की जायेगी. वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा जिला इकाई द्वारा इसको लेकर कार्यक्रम घोषित कर दिये गये हैं. इसकी जानकारी इसके सचिव ने दी.कार्यक्रम का पूर्ण विवरण11 जुलाई, 2015 -सभी वित्त रहित शैक्षणिक संस्थानों में आम शैक्षणिक हड़ताल (जिसके अंतर्गत पठन पाठन ठप रहेगा)16 जुलाई, 2015 -जिला मुख्यालय पर सभी वित्त रहित शैक्षणिक संस्थानों के कर्मचारियों द्वारा धरना -प्रदर्शन 22 जुलाई, 2015 – पटना में मुख्यमंत्री के समक्ष धरना जिसमें प्रत्येक शैक्षणिक संस्थानों से पांच कर्मचारी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे.29 जुलाई, 2015 – सभी वित रहित संस्थानों पर सामूहिक उपवास 3 अगस्त, 2015 – पटना के गांधी मैदान से प्रदर्शन शुरू होगा जिसमें सभी वित्तरहित कर्मचारीगण भाग लेंगे.