बच्चों ने सीखा आपदा से बचाव के गुर ………..
संवाददाता, थावे राजकीय बुनियादी विद्यालय, थावे व उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चितुटोला में वरीय सलाहकार (बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) अनुज तिवारी ने पर्यवेक्षण (सुपरविजन) किया, जिसमें बच्चों को आपदा से निबटने के लिए दिये गये प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली. इस दौरान बच्चों को प्रशिक्षण देते हुए बताया की आपदा आने पर हम किस […]
संवाददाता, थावे राजकीय बुनियादी विद्यालय, थावे व उत्क्रमित मध्य विद्यालय, चितुटोला में वरीय सलाहकार (बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण) अनुज तिवारी ने पर्यवेक्षण (सुपरविजन) किया, जिसमें बच्चों को आपदा से निबटने के लिए दिये गये प्रशिक्षण के बारे में जानकारी ली. इस दौरान बच्चों को प्रशिक्षण देते हुए बताया की आपदा आने पर हम किस प्रकार अपनी जान व माल की सुरक्षा कर सकते हैं. भूकंप के दौरान कभी दरवाजे के पास खड़ा नहीं होना चाहिए, धैर्य रखते हुए दूसरों की मदद करें. मौके पर प्रेम कुमार, शमी रंजन मौजूद थे.