कॉलेज में तालाबंदी व टायर जला कर किया प्रदर्शन
-सीट वृद्धि व रिजल्ट में सुधार करने की मांग की-अभाविप ने कमला राय कॉलेज जताया आक्रोश फोटो नं-7गोपालगंज. स्नातक प्रथम खंड में सीट वृद्धि और परीक्षाफल में व्यापक त्रुटि को लेकर छात्रों का आक्रोश एवं प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक राजन तिवारी की […]
-सीट वृद्धि व रिजल्ट में सुधार करने की मांग की-अभाविप ने कमला राय कॉलेज जताया आक्रोश फोटो नं-7गोपालगंज. स्नातक प्रथम खंड में सीट वृद्धि और परीक्षाफल में व्यापक त्रुटि को लेकर छात्रों का आक्रोश एवं प्रदर्शन जारी है. इसी क्रम में शनिवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने जिला संयोजक राजन तिवारी की अध्यक्षता में कमला राय कॉलेज में तालाबंदी की तथा टायर जला कर विरोध प्रदर्शन करते हुए कुलपति के खिलाफ नारेबाजी की. प्रदर्शन को संबोधित करते हुए राजन तिवारी ने कहा कि परीक्षाफल में व्यापक त्रुटि कुलपति के तानाशाही रवैये को दरसा रहा है एवं छात्रों का गला घोंटने का कार्य रहा है. पूर्व नगर मंत्री सन्नी सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों के पीठ में खंजर से मारने का कार्य कर रहा है. यदि परीक्षाफल में सुधार नहीं हुआ और स्नातक प्रथम खंड के सीट में वृद्धि नहीं हुई, तो अभाविप विश्वविद्यालय जाकर प्रदर्शन करेगी तथा किसी भी हालत में छात्रों के भविष्य के खिलाफ कार्य किया गया कार्य बरदाश्त नहीं करेगी. प्रदर्शन में विशाल वैभव, रवि कुमार सिंह, राम पुकार यादव, सूरज सिंह, कौशिक कुमार सिंह, संजीत कुमार, विनोद कुमार, रति कांत दूबे, उज्ज्वल कुमार, रंजन कुमार नरेश कुमार, पूजा कुमारी, नीभा कुमारी, पिंकी सिंह, शशि प्रभा, मनु कुमार सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित थे.