केंद्र सरकार की नीतियों के विरुद्ध कांग्रेस का धरना
फोटो नं-8मांझा . केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मांझा प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना-सभा को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव सह सारण प्रमंडल के पर्यवेक्षक दिलशाद अहमद खां ने कहा कि बिहार विरोधी केंद्र […]
फोटो नं-8मांझा . केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर मांझा प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया. धरना-सभा को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पूर्व प्रदेश सचिव सह सारण प्रमंडल के पर्यवेक्षक दिलशाद अहमद खां ने कहा कि बिहार विरोधी केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मनरेगा, इंदिरा आवास, बीआरजीएफ की राशि में भारी कटौती की है. केंद्र प्रायोजित योजनाओं की संख्या 72 से घटा कर आधी से कम कर दी है. वहीं, मांझा में अंगीभूत महाविद्यालय की स्थापना मांझा पावर सब-स्टेशन का निर्माण गन्ना किसानों के बकाया राशि का भुगतान, किसानों के लिए खाद-बीज एवं डीजल के उचित मूल्य वितरण एवं जन-धन योजना में व्याप्त धांधली को रोकने की मांग की गयी. मौके पर रवि कुमार, अशोक कुमार, रौशन कुमार, अहमद खान, ओम प्रकाश यादव सहित अन्य उपस्थित थे.