घायल ट्रैफिक पुलिस की हालत गंभीर, पीएमसीएच रेफर
सदर अस्पताल में पहुंचे एसपी, घायल जवान का लिया हाल रिक्शाचालक ने डाकघर चौराहे पर सरेआम मारा था चाकू दोनों पक्षों से एफआइआर, रिक्शाचालक को भेजा गया जेलसंवाददाता, गोपालगंज चाकू लगने से घायल ट्रैफिक जवान दीपक कुमार की हालत बिगड़ते देख शनिवार को पीएमसीएच रेफर किया गया. घटना के दूसरे दिन एसपी अनिल कुमार सिंह […]
सदर अस्पताल में पहुंचे एसपी, घायल जवान का लिया हाल रिक्शाचालक ने डाकघर चौराहे पर सरेआम मारा था चाकू दोनों पक्षों से एफआइआर, रिक्शाचालक को भेजा गया जेलसंवाददाता, गोपालगंज चाकू लगने से घायल ट्रैफिक जवान दीपक कुमार की हालत बिगड़ते देख शनिवार को पीएमसीएच रेफर किया गया. घटना के दूसरे दिन एसपी अनिल कुमार सिंह ने सदर अस्पताल में पहुंच कर इलाज की जानकारी ली. चिकित्सकों से एसपी ने मुलाकात कर इलाज के बारे में जानकारी ली. घायल जवान को गंभीर हालत में पटना भेजा गया. एसपी ने इलाज के लिए पांच हजार रुपये भी दिये. उधर, घटना को लेकर नगर थाने में दोनों पक्षों से प्राथमिकी दर्ज हुई. घायल जवान ने रिक्शाचालक पर हत्या की नीयत से चाकू मारने का आरोप लगाया है. वहीं, रिक्शाचालक की पिटाई करने के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई है. पुलिस ने रिक्शाचालक को देर शाम जेल भेज दिया. एसपी ने घटना की जांच करने का निर्देश दिया है. रिक्शाचालक ने ट्रैफिक पुलिस पर पूर्व के विवाद में चाकू मारने की बात कही है. पुलिस तसवीर के आधार पर रिक्शाचालक को पीटनेवालों की पहचान कर रही है. बता दंे कि शुक्रवार की दोपहर शहर के डाकघर चौराहे पर तैनात ड्यूटी में ट्रैफिक पुलिस को रिक्शाचालक ने चाकू मार कर घायल कर दिया. पुलिस को चाकू मारते देख आसपास के लोगों ने युवक को पकड़ कर बेरहमी से पिटाई कर दी थी.