नौकरी के लिए गया पुत्र वापस नहीं लौटा, प्राथमिकी
भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के भीखा छापर गांव में घरेलू कार्य के लिए नौकरी करने गया एक युवक पिछले दो साल से गायब है. काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला, तो अंतत: पीडि़त मां ने भोरे थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. यूपी के देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के सल्लहपुर […]
भोरे. भोरे थाना क्षेत्र के भीखा छापर गांव में घरेलू कार्य के लिए नौकरी करने गया एक युवक पिछले दो साल से गायब है. काफी खोजबीन के बाद जब उसका पता नहीं चला, तो अंतत: पीडि़त मां ने भोरे थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. यूपी के देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के सल्लहपुर गांव निवासी राम सिंगार सिंह की पत्नी रंभा देवी से भोरे थाना क्षेत्र के भीखा छापर गांव के दीनानाथ सिंह उसके लड़के को घरेलू कार्य के लिए 15 सौ रुपये मासिक के रूप में तय कर ले आये थे. एक साल तक काम करने के बाद जब युवक का कहीं पता नहीं चला, तो मां उसकी खोजबीन के लिए भीखा छापर पहुंची, जहां न तो उसके पुत्र के बारे में बताया गया और न ही उसकी मेहनताना ही दी गयी. उसे मारपीट कर भगा दिया गया. इस संबंध में रंभा देवी के बयान पर दीनानाथ सिंह, बुलेट सिंह सहित पांच लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.