युवा जनता दल राष्ट्रवादी ने किया प्रदर्शन

गोपालगंज. महाराष्ट्र सरकार द्वारा मदरसा शिक्षा को सरकारी मान्यता नहीं मिलने पर युवा जनता दल राष्ट्रवादी ने शहर में प्रदर्शन किया तथा वहां के सीएम का पुतला दहन किया. शनिवार को पार्टी के जिला संयोजक शफीउर रहमान उर्फ बीटू की अध्यक्षता मे आंबेडकर चौक पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फर्नांडीस का पुतला दहन किया गया. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:06 AM

गोपालगंज. महाराष्ट्र सरकार द्वारा मदरसा शिक्षा को सरकारी मान्यता नहीं मिलने पर युवा जनता दल राष्ट्रवादी ने शहर में प्रदर्शन किया तथा वहां के सीएम का पुतला दहन किया. शनिवार को पार्टी के जिला संयोजक शफीउर रहमान उर्फ बीटू की अध्यक्षता मे आंबेडकर चौक पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फर्नांडीस का पुतला दहन किया गया. मौके पर उन्होंने कहा कि जब से केंद्र में बीजेपी सरकार आयी है, तब से छात्रों के भविष्य के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है. वहीं, छात्र नेता अरशद नोमानी ने कहा कि जब तक महाराष्ट्र सरकार मदरसा शिक्षा को सरकारी मान्यता नहीं देगी तब तक छात्र जनता दल राष्ट्रवादी पूरे बिहार में आंदोलन करती रहेगी. उक्त अवसर पर नगर अध्यक्ष आजाद अली सोनू कुमार, अमित पासवान, तौफीक हैदर, नीरज कुमार पुरी, राजा, इस्तेयाक अली, मोहित सिंह, असलम राजा, काजल सिंह आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version