कलशयात्रा के साथ महायज्ञ शुरू
बैकुंठपुर. प्रखंड के सिरसा तख्त गांव में कलशयात्रा के साथ दो दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार को हुआ. कलशयात्रा में हाथी-घोड़े बैंड-बाजे शामिल थैं. कलशयात्रा धर्मासती महायज्ञ स्थल से निकल कर सिरसा तख्त, दिघवा, दिघौली सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण करने के बाद विजुलपुर तालाब के समीप पहुंची. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दो दिवसीय महायज्ञ […]
बैकुंठपुर. प्रखंड के सिरसा तख्त गांव में कलशयात्रा के साथ दो दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ शनिवार को हुआ. कलशयात्रा में हाथी-घोड़े बैंड-बाजे शामिल थैं. कलशयात्रा धर्मासती महायज्ञ स्थल से निकल कर सिरसा तख्त, दिघवा, दिघौली सहित दर्जनों गांवों का भ्रमण करने के बाद विजुलपुर तालाब के समीप पहुंची. वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच दो दिवसीय महायज्ञ का शुभारंभ हुआ. महायज्ञ के मुख्य यजमान शशि रंजन सिंह एवं आचार्य टोनी पांडेय के द्वारा महायज्ञ कराया जा रहा है.