बिजली कंपनी के खिलाफ लोगों में आक्रोश

बैकुंठपुर. प्रखंड के धर्मवारी पंचायत स्थित सिसई गांव के लोगों में बिजली कंपनी के खिलाफ बड़ी आक्रोश है. यहां अनुसूचित जाति व बीपीएल धारी की संख्या ज्यादा है. गांव में बिजली कंपनी पोल तक नहीं लगा रहा है. बिना बिजली जलाये दो वर्षों से ब्याज सहित बिल गांव के सैकड़ों लोगों के नाम विद्युत कंपनी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:06 AM

बैकुंठपुर. प्रखंड के धर्मवारी पंचायत स्थित सिसई गांव के लोगों में बिजली कंपनी के खिलाफ बड़ी आक्रोश है. यहां अनुसूचित जाति व बीपीएल धारी की संख्या ज्यादा है. गांव में बिजली कंपनी पोल तक नहीं लगा रहा है. बिना बिजली जलाये दो वर्षों से ब्याज सहित बिल गांव के सैकड़ों लोगों के नाम विद्युत कंपनी द्वारा भेजा जा रहा है. ग्रामीणों ने बैठक कर विद्युत कंपनी के खिलाफ आंदोलन का निर्णय लिया है. बैठक बाबू लाल राम की अध्यक्षता में आयोजित हुई. मौके पर हीरालाल राम, कंचन राम, मुकेश, सुरेश राम, जीतन मांझी, रघुनाथ मांझी, विश्वनाथ मांझी, जलेश्वर मांझी तथा श्याम बहादुर आदि शामिल थे.