इलाज के दौरान होमगार्ड जवान की मौत
गोपालगंज. नगर थाने में पदस्थापित होमगार्ड जवान की इलाज के क्रम में गोरखपुर में मौत हो गयी है. जवान 15 दिन पूर्व बीमार पड़ा था. स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर गोरखपुर रेफर किया गया था. रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के खेममटिहिनिया गांव के प्रभु साह (45) पिछले 18 […]
गोपालगंज. नगर थाने में पदस्थापित होमगार्ड जवान की इलाज के क्रम में गोरखपुर में मौत हो गयी है. जवान 15 दिन पूर्व बीमार पड़ा था. स्वास्थ्य में सुधार नहीं होने पर गोरखपुर रेफर किया गया था. रविवार की सुबह उसकी मौत हो गयी. विश्वंभरपुर थाना क्षेत्र के खेममटिहिनिया गांव के प्रभु साह (45) पिछले 18 वर्षों से होमगार्ड जवान के रूप मे कार्य करता था. एसपी अनिल कुमार सिंह ने गहरी संवेदना व्यक्त की तथा सरकार की तरफ से मिलनेवाली सुविधा उपलब्ध कराने की बात कही है.