वर्षों पूर्व हुआ तबादला, रोस्टर में आज भी कर रहे कार्य

मामला भोरे रेफरल अस्पताल काफोटो-13भोरे . हमेशा अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहनेवाला भोरे रेफरल अस्पताल तबादला हुए डॉक्टरों से काम लेकर एक बार फिर चर्चा में है. रेफरल अस्पताल के इस कारनामे से जहां अस्पताल की सजगता सामने आती है, वहीं मरीज ऐसे डॉक्टरों को समय पर ढूंढते नजर आ रहे हैं. ऐसे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:06 AM

मामला भोरे रेफरल अस्पताल काफोटो-13भोरे . हमेशा अपने कारनामों को लेकर सुर्खियों में रहनेवाला भोरे रेफरल अस्पताल तबादला हुए डॉक्टरों से काम लेकर एक बार फिर चर्चा में है. रेफरल अस्पताल के इस कारनामे से जहां अस्पताल की सजगता सामने आती है, वहीं मरीज ऐसे डॉक्टरों को समय पर ढूंढते नजर आ रहे हैं. ऐसे में लापरवाह बने रेफरल अस्पताल के प्रभारी को इसकी कोई फिक्र नहीं है. अब रोस्टर ड्यूटी का चार्ट तैयार करने में भी रेफरल अस्पताल राशि की कमी का रोना रो रहा है. बता दें कि भोरे रेफरल अस्पताल में डॉक्टरों की ड्यूटी के रोस्टर पट पर जो सूची लगायी गयी है, उसमें आज भी वही डॉक्टर काम कर रहे हैं, जो वर्षों पूर्व यहां से स्थानांतरित कर दिये गये. ऐसे में रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के रूप में आज भी डॉ शाहिद नजमी ही कार्यरत हैं, जबकि डॉ शाहिद नजमी का तबादला दो वर्ष पूर्व ही हो चुका था. इसी तरह रोस्टर में जो अन्य डॉक्टर ड्यूटी करते नजर आ रहे हैं, उनमें डॉ शाहिद नजमी के अलावा डॉ पुष्पा राय एवं डॉ नेसार शामिल हैं. इन दोनों डॉक्टरों में से डॉ पुष्पा राय का तबादला दो वर्ष पूर्व हो चुका है, जबकि डॉ नेसार आज भी भोरे रेफरल अस्पताल में ही पदस्थापित हैं. मजे की बात तो यह है कि भोरे रेफरल अस्पताल में वैसे डॉक्टर भी ड्यूटी कर रहे हैं, जिनकी ड्यूटी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्रों पर है. फिलहाल अस्पताल में जिन डॉक्टरों की पोस्टिंग है, उनमें प्रभारी के रूप में डॉ मिलिन्द मोहन, डॉ नेसार, डॉ सुनील कुमार एवं डॉ प्रमोद शामिल हैं. लेकिन, इन डॉक्टरों की ड्यूटी कब है, इसकी जानकारी मरीजों को नहीं है.

Next Article

Exit mobile version