करेंट लगने से महिला घायल

गोपालगंज . बिजली की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी है. घायल महिला को सदर अस्पताल, गोपालगंज में भरती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि, महिला की स्थिति नाजुक होते देख गोरखपुर के लिये रेफर कर दिया गया है. हथुआ थाना क्षेत्र के कुसौधी गांव की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:06 AM

गोपालगंज . बिजली की चपेट में आने से एक महिला बुरी तरह घायल हो गयी है. घायल महिला को सदर अस्पताल, गोपालगंज में भरती कराया गया है जहां उसका इलाज चल रहा है. हालांकि, महिला की स्थिति नाजुक होते देख गोरखपुर के लिये रेफर कर दिया गया है. हथुआ थाना क्षेत्र के कुसौधी गांव की निवासी देवंती देवी 35 वर्ष अपने घर में थी. इसी बीच पंखे के तार टूट कर नीचे गिर गया तथा महिला के शरीर में फंस गया. महिला छटपटाने लगी. तभी घर के लोग लाठी-डंडा से तार को अलग किया, तब तक महिला बुरी तरह घायल हो गयी थी. आनन-फानन में घर के लोग घायल को स्थानीय अस्पताल में ले गये, लेकिन स्थिति गंभीर होते देख सदर अस्पताल में उसे भेज दिया.