बदलते मौसम में मरीजों की बढ़ी संख्या

बरसात का मौसम मच्छरों के लिए मुफीदअस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्याफोटो नं -17 (मंगाना है)गोपालगंज. बरसाती मौसम में सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ गयी है. सदर अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रोज 350 से अधिक मरीज पहंुच रहे हैं. शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:06 AM

बरसात का मौसम मच्छरों के लिए मुफीदअस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्याफोटो नं -17 (मंगाना है)गोपालगंज. बरसाती मौसम में सर्दी, जुकाम, बुखार के मरीजों की संख्या अस्पतालों में बढ़ गयी है. सदर अस्पताल व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर हर रोज 350 से अधिक मरीज पहंुच रहे हैं. शहर के शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी सिंह ने बताया कि बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता बड़ों के मुकाबले कमजोर होती है. वे बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं. इन दिनों सर्दी, जुकाम, खांसी, निमोनिया, पीलिया, आंखों का इंफेक्शन व गेस्ट्रोएंट्रािइटस से पीडि़त बच्चों की संख्या बढ़ी है. निजी अस्पतालों में भी मरीज पहुंच रहे हैं. बरसात का मौसम मच्छरों के लिए मुफीद है. करें घरेलू नुस्खे का उपयोग – तुलसी, गोलमिर्च, अदरक का काढ़ा सुबह शाम 180 एमएल लें- सरसों तेल की मालिस पैर के तलवे और सिर में करें- पानी को गरम करने के बाद ही पीने का काम करें- बासी खाना व बाजार में बिकनेवाले खाद्य पदार्थ से परहेज करें- बारिश में भिंगने के बाद सरसों का तेल हाथ-पैर में लगाएं- कफ और श्वास की समस्या होने पर घी में प्याज को गरम कर चखें

Next Article

Exit mobile version