अंधेरे में डूबा रहा शहर

गोपालगंज. बिजली ने रविवार का मजा किरकिरा कर दिया. बिजली ने ऐसा धोखा दिया कि शहर अंधेरे में डूबा रहा. सुबह से शाम तक महज 45 मिनट बिजली की आपूर्ति हुई, जबकि रात के 11 बजे के बाद कुछ देर के लिए शहर को बिजली मिली. फिडर-1 मंे शहर के समाहरणालय कोर्ट, बैंक से लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:06 AM

गोपालगंज. बिजली ने रविवार का मजा किरकिरा कर दिया. बिजली ने ऐसा धोखा दिया कि शहर अंधेरे में डूबा रहा. सुबह से शाम तक महज 45 मिनट बिजली की आपूर्ति हुई, जबकि रात के 11 बजे के बाद कुछ देर के लिए शहर को बिजली मिली. फिडर-1 मंे शहर के समाहरणालय कोर्ट, बैंक से लेकर शहर के प्रमुख रिहाइसी इलाका, जंगलिया, बड़ी बाजार, दरगाह रोड का इलाके में रोजेदार बिजली को लेकर परेशान रहे. अधिकतर घरों में पानी का संकट उत्पन्न हो गया.

Next Article

Exit mobile version