दावते इफ्तार में टूटा जाति और धर्म का बंधन
गोपालगंज. दावते इफ्तार मंे जाति-धर्म का बंधन टूट गया. न हिंदू न मुसलमान सभी एक रंग में इनसानियत के रूप में मिले. सभी एक दूसरे से गले मिल कर दावते इफ्तार में शामिल हुए. जागो गोपालगंज के संयोजक जिला पार्षद ओम प्रकाश सिंह की तरफ से शहर के हजियापुर रोड स्थित जिला परिषद के विवाह […]
गोपालगंज. दावते इफ्तार मंे जाति-धर्म का बंधन टूट गया. न हिंदू न मुसलमान सभी एक रंग में इनसानियत के रूप में मिले. सभी एक दूसरे से गले मिल कर दावते इफ्तार में शामिल हुए. जागो गोपालगंज के संयोजक जिला पार्षद ओम प्रकाश सिंह की तरफ से शहर के हजियापुर रोड स्थित जिला परिषद के विवाह भवन परिसर में दावते इफ्तार का आयोजन किया गया था. दावते इफ्तार पार्टी में डॉ शमीम परवेज, इस्तेयाक आलम, सारिक साहब, वरीय अधिवक्ता शमीम, पैक्स अध्यक्ष इमामुल हक, प्राचार्य नेयाज अहमद, कांग्रेस नेता ताहिर हुसैन, एनएसयूआइ के अफाक खान, जावेद, छायाकार जफर असद, मंजर क्यूम रिंकु की अहम भूमिका रही. वहीं, शहर के अरार स्थित रेयान इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में भी इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया. स्कूल के निदेशक नेयाज अहमद ने कहा कि इस तरह के आयोजन से प्रेम और भाईचारा बढ़ता है. सार्जेंट मेजर जावेद की तरफ से आंबेडकर भवन में दावते इफ्तार का आयोजन किया गया था, जिसमें पुलिस कप्तान अनिल कुमार सिंह, एएसपी अनिल कुमार, विधायक मंजीत सिंह, सदर एसडीओ रेयाज अहमद खां, हसीब अख्तर खा, सदर इंस्पेक्टर जय प्रकाश पडि़त, महर्षि अनिल शास्त्री शामिल हुए.