सोमवारी महाजाम से कौंधता रहा शहर

-फंसे लोगों ने सड़कों पर बहाये पसीना -रफ्तार पर लगी विराम -दिन भर रेंगती रही वाहने फोटो नं-15,16गोपालगंज. सोमवारी महाजाम से एक बार फिर शहर पूरे दिन रेंगता रहा. सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जाम देर शाम तक बना रहा. सोमवार शहर के लिए जाम दिवस बन गया है. ऐसा एक साल से हो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:06 AM

-फंसे लोगों ने सड़कों पर बहाये पसीना -रफ्तार पर लगी विराम -दिन भर रेंगती रही वाहने फोटो नं-15,16गोपालगंज. सोमवारी महाजाम से एक बार फिर शहर पूरे दिन रेंगता रहा. सुबह 10 बजे से शुरू हुआ जाम देर शाम तक बना रहा. सोमवार शहर के लिए जाम दिवस बन गया है. ऐसा एक साल से हो रहा है. शहर के चिराई घर से आंबेडकर चौक, आंबेडकर चौक से पोस्ट ऑफिस मोड़, पुरानी रोड, घोष मोड़, जादोपुर रोड मेें जहां भयंकर जाम लगा रहा, वहीं कचहरी रोड, थाना रोड में दिन भर लोगों को कसरत करनी पड़ी. शहर में जहां रफ्तार पर विराम लगा रहा, वहीं दिन भर वाहन रेंगते रहे. प्रशासन सोमवार को शहर में लगनेवाले महाजाम से अवगत है. इसके बावजूद किसी भी चौराहे पर प्रशासन द्वारा लगनेवाले जाम से निबटने की कोई तैयारी नहीं थी. दैनिक तैनात ट्रैफिक के जवान महाजाम के सामने बौने रहे. नतीजतन सबसे ज्यादा परेशानी ईद के लिए खरीदारी करने आये लोगों को हुई.

Next Article

Exit mobile version