एमएलसी की गाड़ी से टकराया स्कूल वैन, 12 छात्र घायल

घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे एमएलसीअस्पताल में अभिभावकों से लेेकर अधिकारियों की उमड़ी भीड़प्राथमिक उपचार के बाद छात्रों को डॉक्टरों ने छोड़ाफोटो- 12गोपालगंज. भाजपा के एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय की गाड़ी से सीबीएसइ स्कूल का वैन टकरा गया. इस हादसे में सवार एक दर्जन बच्चे जख्मी हो गये. बच्चों को लेकर तत्काल एमएलसी अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:06 AM

घायलों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे एमएलसीअस्पताल में अभिभावकों से लेेकर अधिकारियों की उमड़ी भीड़प्राथमिक उपचार के बाद छात्रों को डॉक्टरों ने छोड़ाफोटो- 12गोपालगंज. भाजपा के एमएलसी आदित्य नारायण पांडेय की गाड़ी से सीबीएसइ स्कूल का वैन टकरा गया. इस हादसे में सवार एक दर्जन बच्चे जख्मी हो गये. बच्चों को लेकर तत्काल एमएलसी अपने वाहन से सदर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टर ने एक-एक बच्चे का इलाज कर उन्हें घर जाने की इजाजत दे दी. इसके बाद एमएलसी अस्पताल से घर लौटे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सोमवार की सुबह आदित्य नारायण पांडेय पटना के लिए निकले थे. सुबह 7.30 बजे जैसे ही हजियापुर चौक पर पहुंचे कि मानिकपुर की तरफ जा रहे स्कूल वैन की टक्कर हो गयी. महज संयोग था कि विधान पार्षद की गाड़ी तेज नहीं थी. तत्काल घायल छात्रा रिया कुमारी, अवधेश कुमार, आदित्य कुमार, आकांक्षा पांडेय, उत्कर्ष पांडेय, लक्ष्मी पांडेय, रवींद्र कुमार समेत 12 बच्चे जख्मी हो गये. उधर, स्कूल की बस टकराने की खबर पूरे शहर में फैल गयी. सीबीएसइ स्कूल में पढ़नेवाले बच्चों के परिजन दौड़ते हुए सदर अस्पताल पहुंचे, जहां बच्चों को देख उन्होंने राहत की सांस ली. घटना की सूचना पर नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर बच्चों के इलाज आदि में जुट गये.