लापता युवक बेहोशी की हालत में हाइवे के किनारे मिला

बसडिला के पास लाइन होटल के किनारे अचेत पड़ा था युवकसदर अस्पताल से डॉक्टरों ने किया गोरखपुर रेफरनशीला पदार्थ खाने से युवक की बिगड़ी हालतफोटो-20गोपालगंज. शहर के जंगलिया मुहल्ले से रविवार की शाम लापता युवक को अचेत स्थिति में हाइवे के किनारे बसडिला के समीप पाया गया. युवक को काफी गंभीर स्थिति में सोमवार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:07 AM

बसडिला के पास लाइन होटल के किनारे अचेत पड़ा था युवकसदर अस्पताल से डॉक्टरों ने किया गोरखपुर रेफरनशीला पदार्थ खाने से युवक की बिगड़ी हालतफोटो-20गोपालगंज. शहर के जंगलिया मुहल्ले से रविवार की शाम लापता युवक को अचेत स्थिति में हाइवे के किनारे बसडिला के समीप पाया गया. युवक को काफी गंभीर स्थिति में सोमवार की सुबह लोगों ने देखा. उसे उठा कर सदर अस्पताल में भरती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने तत्काल गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया. मौजूद लोगों ने बताया कि जंगलिया के आजाद अंसारी रविवार की शाम से घर नहीं लौटे थे, जिससे परिजन पूरी रात परेशान रहे. इस बीच सोमवार को एनएच-28 के किनारे बेहोशी हालत मंे उसे होने की सूचना दी गयी. परिजन मौके पर पहुंचे और अस्पताल लाये. डॉक्टरों ने आशंका जताया कि नशीला पदार्थ अधिक मात्रा में खाने से स्थिति बिगड़ी है. परिजनों का कहना था कि वह नशा नहीं करता था. घटना की सूचना पर सगे संबंधी और रिश्तेदार अनहोनी की आशंका से सहमे हुए थे. पुलिस मामले की जांच कर रही है.