जर्जर बिजली तार टूटने से फूटा आक्रोश

सासामुसा बाजार में व्यवसायियों ने हंगामापहले भी बिजली तार टूटने से घायल हो चुके हंै कई लोगबिजली कंपनी के इंजीनियर नहीं सुनते व्यवसायियों की अपीलफोटो-31 संवाददाता, सासामुसावर्षों से जर्जर हुए बिजली की तार अब हवा बरदाश्त नहीं कर रहा है. तार टूट- टूट कर गिर रहा है. अब तक तीन लोग घायल हो चुके हंै. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:07 AM

सासामुसा बाजार में व्यवसायियों ने हंगामापहले भी बिजली तार टूटने से घायल हो चुके हंै कई लोगबिजली कंपनी के इंजीनियर नहीं सुनते व्यवसायियों की अपीलफोटो-31 संवाददाता, सासामुसावर्षों से जर्जर हुए बिजली की तार अब हवा बरदाश्त नहीं कर रहा है. तार टूट- टूट कर गिर रहा है. अब तक तीन लोग घायल हो चुके हंै. बिजली कंपनी के अभियंता बात तक सुनने को तैयार नहीं हैं. इससे आक्रोशित व्यवसायियों ने सोमवार को स्टेशन रोड को जाम कर जम कर हंगामा किया. हंगामे के कारण बाजार में घंटों अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त था. व्यवसायियों का आरोप था कि जान-बूझ कर बिजली कंपनी के द्वारा जर्जर तार को नहीं बदला जा रहा है. इसके लिए दर्जनों बार अधिकारियों को आवेदन दिया गया. अधिकारी एक दूसरे के पास भेज कर मामले को उलझाते रहे. व्यवसायी डीएम को बुलाने की मांग पर अड़े हुए थे. बड़ी मुश्किल से मुखिया योगेंद्र मांझी और प्रबुद्ध लोगों ने पहल कर व्यवसायियों को शांत कराया. व्यवसायियों ने अल्टीमेटम दिया कि जुलाई तक अगर तार नहीं बदला गया, तो एनएच-28 को जाम कर उग्र आंदोलन करेंगे. आंदोलन का नेतृत्व नीरज पांडेय, सोनू राज, शुकदेव प्रसाद, डोमा प्रसाद, माया प्रसाद, अजीत वर्णवाल, मोहन गुप्ता, हिरामन वर्णवाल, संजय श्रीवास्तव आदि ने किया.

Next Article

Exit mobile version