बैंक के खिलाफ भाजयुमो ने खोला मोरचा

कटेया. कटेया में भाजयुमो ने किसानों के हित को लेकर कटेया एसबीआइ के विरुद्ध मोरचा खोल दिया है. भाजयुमो का आरोप है कि फसल मुआवजे की राशि बैंक कर्मी जान-बूझ कर किसानों के खाते में नहीं डाल रहे हंै. इससे पूर्व में अपनी फसल की बरबादी झेल चुके किसानों को धान की खेती करने में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:07 AM

कटेया. कटेया में भाजयुमो ने किसानों के हित को लेकर कटेया एसबीआइ के विरुद्ध मोरचा खोल दिया है. भाजयुमो का आरोप है कि फसल मुआवजे की राशि बैंक कर्मी जान-बूझ कर किसानों के खाते में नहीं डाल रहे हंै. इससे पूर्व में अपनी फसल की बरबादी झेल चुके किसानों को धान की खेती करने में दिक्कतें आ रही हैं. बैंककर्मी प्रखंड से प्रस्ताव आने के बाद भी किसानों के खाते में राशि नहीं डाल रहे हैं. बार-बार संपर्क करने के बाद भी जब बैंक कर्मी ने खाते में पैसा नहीं भेजा, तो बाध्य होकर भारतीय जनता युवा मोरचा के जिला प्रवक्ता कौशल किशोर मिश्र ने बीडीओ को आवेदन देकर यह घोषणा की कि अगर तीन दिनों के अंदर राशि खाते में नहीं पहुंची, तो किसानों के साथ भाजयुमो बैंक पर आंदोलन करेगा. इसकी सूचना बैंक प्रबंधक एवं स्थानीय पुलिस को दे दी गयी है. श्री मिश्र ने बताया कि प्रखंड कार्यालय एवं कृ षि विभाग द्वारा काफी पहले किसानोंं की सूची एवं राशि बैंक को उपलब्ध करा दी गयी थी, किंतु बैंक कर्मी लगातार अपनी मनमानी पर उतरे हंै और उल्टे कर्मियों की कमी का बहाना बना रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version