सड़क का निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश

उचकागांव. फुलवरिया प्रखंड के पैकौली नारायण गांव की सड़क नहीं बनने से लोगों में आक्रोश है. ग्रामीण मनोज राम धर्मेंद्र शर्मा, मृतुंजय कुमार, बाबुजान मियां आदि लोगों का कहना है कि सेलार खुर्द रेलवे स्टेशन से पैक ौली नारायण होते हुए जानेवाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया. उक्त सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:07 AM

उचकागांव. फुलवरिया प्रखंड के पैकौली नारायण गांव की सड़क नहीं बनने से लोगों में आक्रोश है. ग्रामीण मनोज राम धर्मेंद्र शर्मा, मृतुंजय कुमार, बाबुजान मियां आदि लोगों का कहना है कि सेलार खुर्द रेलवे स्टेशन से पैक ौली नारायण होते हुए जानेवाली सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया. उक्त सड़क का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत लगा लेकिन संवेदक द्वारा निर्माण कार्य को अधर में छोड़ दिया गया. इससे हल्की बारिश में भी सड़क पर कीचड़ एवं पानी जमा हो जा रहा है. इसके कारण गाड़ी क्या पैदल भी गांव से बाहर निकलना कठिन हो गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक ग्रामीणों का चिंता किये बिना मनमाने ढंग से सड़क का निर्माण करा रहा है. संवेदक का यही रवैया रहा तो विवश हो कर सड़क पर उतरना पड़ेगा.

Next Article

Exit mobile version