मरुस्थलीय भूमि निजीकरण एवं सुखाड़ विषय पर कार्यशाला
हथुआ. राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान 2014- 15 के अंतर्गत रूरल यूथ को-ऑर्डिनेशन सेंटर, बिहार, पटना, राज्य साधन केंद्र के तत्वावधान में पं श्रीराम शर्मा सेवा संस्थान द्वारा मरुस्थलीय भूमि निजीकरण एवं सुखाड़ विषय पर कार्यशाला का आयोजन परियोजना कार्यालय हथुआ के सभा कक्ष में आयोजित किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन डॉ कन्हैया प्रसाद द्वारा किया […]
हथुआ. राष्ट्रीय पर्यावरण जागरूकता अभियान 2014- 15 के अंतर्गत रूरल यूथ को-ऑर्डिनेशन सेंटर, बिहार, पटना, राज्य साधन केंद्र के तत्वावधान में पं श्रीराम शर्मा सेवा संस्थान द्वारा मरुस्थलीय भूमि निजीकरण एवं सुखाड़ विषय पर कार्यशाला का आयोजन परियोजना कार्यालय हथुआ के सभा कक्ष में आयोजित किया गया. कार्यशाला का उद्घाटन डॉ कन्हैया प्रसाद द्वारा किया गया. उक्त कार्यशाला में 35 प्रतिभागियों ने भाग लिया. कार्यशाला की मुख्य आयोजक सुश्री नीतू सिंह ने बताया कि कार्यशाला के बाद बायो पेंटी साइड्स, वर्मी कंपोस्ट कार्यक्रम चलाया जायेगा. कार्यक्रम में किसान क्लब के मुख्य समन्वयक एवं सहायक समन्वयक के अलावे किसान सामाजिक कार्यकर्ता शिक्षक एवं अन्य गण्यमान्य लोगों ने भाग लिया.