एमडीएम जांच अभियान तेजी पर
गोपालगंज. विभागीय निर्देश के आलोक में जिले के विद्यालयों में एमडीएम जांच अभियान तेजी पर है. यह विशेष जांच अभियान 10 जुलाई से प्रारंभ हैं तथा इसका समापन 10 अगस्त को होगा. शिक्षा पदाधिकारी तथा संबंधित कर्मी विद्यालयों में एमडीएम के तहत किचन की साफ -सफाई, गुणवत्तापूर्ण भोजन तथा भोजन सामग्री के सही रख-रखाव आदि […]
गोपालगंज. विभागीय निर्देश के आलोक में जिले के विद्यालयों में एमडीएम जांच अभियान तेजी पर है. यह विशेष जांच अभियान 10 जुलाई से प्रारंभ हैं तथा इसका समापन 10 अगस्त को होगा. शिक्षा पदाधिकारी तथा संबंधित कर्मी विद्यालयों में एमडीएम के तहत किचन की साफ -सफाई, गुणवत्तापूर्ण भोजन तथा भोजन सामग्री के सही रख-रखाव आदि की जांच कर रहे हैं. डीपीओ स्थापना राजकिशोर सिंह ने कई विद्यालयों की जांच की. बरौली के बीइओ सुमन कुमार भी अपने क्षेत्राधीन कई विद्यालयों में गये तथा इसके तहत जांच की एवं आवश्यक निर्देश भी दिये गये. जिला समन्वयक एमडीएम सरोज तिवारी ने सदर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय हिंदी एवं नवसृजित प्राथमिक विद्यालय, बंजारी रोड की जांच की.