भोरे में तीन शिक्षकों ने दिया इस्तीफा
भोरे. हाइकोर्ट के आदेश के बाद फर्जी प्रमाणपत्र वाले शिक्षकों के विरुद्ध चाल रही जांच के दौरान भोरे में फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी कर रहे तीन शिक्षकों ने अपना इस्तीफा दे दिया है. दो महिला शिक्षक एवं एक पुरुष शिक्षक शामिल हैं. बता दें कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद फर्जी प्रमाणपत्र पर […]
भोरे. हाइकोर्ट के आदेश के बाद फर्जी प्रमाणपत्र वाले शिक्षकों के विरुद्ध चाल रही जांच के दौरान भोरे में फर्जी प्रमाणपत्र के आधार पर नौकरी कर रहे तीन शिक्षकों ने अपना इस्तीफा दे दिया है. दो महिला शिक्षक एवं एक पुरुष शिक्षक शामिल हैं. बता दें कि हाइकोर्ट के आदेश के बाद फर्जी प्रमाणपत्र पर नौकरी करनेवाले शिक्षकों के प्रमाणपत्र की जांच शुरू हुई. बाद में कोर्ट ने नरमी बरतते हुए ऐसे शिक्षकों को स्वत: नौकरी छोड़ देने की बात कही, साथ ही ऐसे शिक्षकों पर कोई कार्रवाई नहीं करने की बात कही. इसी क्रम में भोरे में तीन शिक्षकों ने अपना इस्तीफा दिया है. बीइओ गुप्त नारायण सिंह ने बताया कि जिन शिक्षकों ने इस्तीफा दिया है, उनमें मध्य विद्यालय कोरेया के शिक्षक घनश्याम राय, वंदना राय एवं कन्या मध्य विद्यालय भोरे की शिक्षिका इंदु देवी शामिल हंै.