नीतीश बताएं अपनी उपलब्धि : मिथिलेश

-मुजफ्फरपुर से होगा चुनाव का शंखनाद -भारी संख्या में पीए के कार्यक्रम में जायेंगे कार्यकर्ता-परचा पर चर्चा है जदयू का फ्लॉप कार्यक्रमफोटो -14गोपालगंज. 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में होनेवाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से न सिर्फ चुनावी शंखनाद होगा, बल्कि नीतीश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी. चंद दिनों की मेहमान बन कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 7:06 PM

-मुजफ्फरपुर से होगा चुनाव का शंखनाद -भारी संख्या में पीए के कार्यक्रम में जायेंगे कार्यकर्ता-परचा पर चर्चा है जदयू का फ्लॉप कार्यक्रमफोटो -14गोपालगंज. 25 जुलाई को मुजफ्फरपुर में होनेवाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से न सिर्फ चुनावी शंखनाद होगा, बल्कि नीतीश सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जायेगी. चंद दिनों की मेहमान बन कर रह गयी हैं अब नीतीश सरकार. उक्त बांतंे भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष मिथिलेश तिवारी ने गोपालगंज में प्रेस वार्ता में कहीं. उन्हांेने कहा कि नीतीश जी परचा पर चर्चा कार्यक्रम के तहत केंद्र सरकार के कार्यकलापों को परोस रहे हैं और जब जनता सवाल कर रही है तो उनके कार्यकर्ता भाग रहे है. न बिजली दी न रोजगार दिया और न उद्योग धंधे लगे. विधानसभा चुनाव में नीतीश अपने ढाई साल और लालू प्रसाद के 15 वर्षों की उपलब्धियों को क्यों नहीं बताते. आखिर अपनी उपलब्धियों के बजाय केंद्र सरकार की खामियों को बता कर विधानसभा चुनाव के लिए वे क्या मैसेज देना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जदयू अपना ब्रांड बेचने के लिए खुद सड़क पर उतर गया है और अपनी नाकामियां छुपाने के लिए केंद्र सरकार की खामियां ढूंढ़ रहा है. इस बार इस सरकार का जाना तय है. मौके पर जिप सदस्य लखन तिवारी,भाजपा नेता डॉ राजेश वर्णवाल, रवि कुमार, धीरज श्रीवास्तव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version