वकील ने किया मुकदमा, हटाये गये दो कोरियर

अस्पताल प्रभारी ने दो कोरियर पर लगाया प्रतिबंधअस्पताल प्रभारी के तुगलकी फरमान से हैरत में हैं लोगडीएम को आवेदन देकर ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांगसंवाददाता, कुचायकोटगजब! गांव के वकील ने कुचायकोट के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया था. इससे आग बबूला हुए प्रभारी डॉक्टर ने गांव के दो वैक्सीन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 8:07 PM

अस्पताल प्रभारी ने दो कोरियर पर लगाया प्रतिबंधअस्पताल प्रभारी के तुगलकी फरमान से हैरत में हैं लोगडीएम को आवेदन देकर ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांगसंवाददाता, कुचायकोटगजब! गांव के वकील ने कुचायकोट के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया था. इससे आग बबूला हुए प्रभारी डॉक्टर ने गांव के दो वैक्सीन कोरियर के काम करनेवाले युवकों को हटा दिया. पत्र देकर वैक्सीन कोरियर अमित कुमार पांडेय तथा अजीत कुमार पांडेय को हटाया गया. ये दोनों लोग मठिया दयाराम गांव के रहनेवाले हैं. पत्र में डॉक्टर ने लिखा है कि ममता कार्यकर्ता मराछो देवी को बहला कर आपके चचेरे भाई विनय कुमार पांडेय (अधिवक्ता) ने सीजेएम के कोर्ट में मेरे तथा लिपिक रामानंद प्रसाद, लेखापाल उदय कुमार के विरुद्ध झूठा मामला दायर किया है, जिसमें गवाह भी आपके परिजन हैं. उन्हें कार्य से हटाते हुए अस्पताल परिसर में प्रवेश करने पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. इस बीच अधिवक्ता विनय कुमार पांडेय ने डीएम को आवेदन देकर कहा है कि कुचायकोट के स्वास्थ्य प्रभारी की प्रताड़ना से तंग होकर मराछो देवी के पक्ष को मैंने कोर्ट में रखा. इससे आक्रोशित डॉक्टर मेरे गांव के लोगों पर कार्रवाई कर रहे हैं. अधिवक्ता ने डीएम से मामले की जांच कर कार्रवाई की अपील की है. उधर, स्वास्थ्य प्रभारी डॉ ओपी लाल ने कुछ भी बताने इनकार कर दिया.

Next Article

Exit mobile version