सरसों तेल के दाम में फिर बढ़ोतरी

गोपालगंज : सरसों तेल ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. बाजार में कच्चे माल (सरसों) की कमी से मूल्य में वृद्धि हुई है. ब्रांडेड तेल 1350 से बढ़ कर 1650 रु पये प्रति टीन पहुंच गया. सामान्य सरसों तेल 1300 से उछल कर 1500 रु पये हो गया. फुटकर बाजार में प्रति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2015 11:11 PM
गोपालगंज : सरसों तेल ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये हैं. बाजार में कच्चे माल (सरसों) की कमी से मूल्य में वृद्धि हुई है. ब्रांडेड तेल 1350 से बढ़ कर 1650 रु पये प्रति टीन पहुंच गया.
सामान्य सरसों तेल 1300 से उछल कर 1500 रु पये हो गया. फुटकर बाजार में प्रति लीटर 20 रु पये की बढ़ोतरी हुई है. अब एक लीटर सरसों तेल 110 रु पये, जबकि प्रतिकिलो 125 रु पये में बिक रहा है. कुछ दुकानदार इसे मनमानी दर पर बेच रहे हैं.
वहीं, ब्रांडेड इंजन तेल सबसे महंगा 120 से बढ़ कर 130 रुपये तक पहुंच गया है. खुदरा मार्केट में रिफाइंड 80 रु पये व वनस्पति 60 रु पये प्रतिलीटर है. पिछले एक माह से सरसों तेल की कीमत में मामूली उतार-चढ़ाव के साथ ही स्थिरता बनी रही, लेकिन इधर 20 दिनों से आपूर्ति कम होने से फुटकर बाजार गरम है.
वर्षा का बाजार पर असर : सरसों तेल कारोबारी अरु ण गुप्ता ने बताया कि जून में बाजार में अचानक तेजी की वजह पिछले दिनों बेमौसम बारिश रही. बारिश का असर बाजार में दिखने लगा है.
गत वर्ष की तुलना में इस बार उत्पाद में करीब 20 लाख टन की कमी हुई है. इससे कच्चा माल (सरसों) पर्याप्त और उचित दाम में नहीं मिल पाया. जिन किसानों के पास थोड़ा स्टॉक है वह उसे ऊंचे दाम में बेच रहे हैं. गोपालगंज की प्रमुख मंडी बड़ी बाजार में वर्तमान में लगभग सवा लाख लीटर सरसों तेल की आपूर्ति है. दाम के बढ़ने से मध्यम वर्ग के लोगों पर असर पड़ा है.

Next Article

Exit mobile version