गोरखपुर विवि में बीसीए में दाखिला शुरू
गोपालगंज . गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर का प्रवेश प्रारंभ हो गया है. यह पाठ्यक्रम स्ववित्त पोषित है. इसमें प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थियों में सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग को 2592 तथा अनुसूचित जाति, जनजाति एवं कर्मचारी पात्य के लिए 172 प्रवेश शुल्क लगेगा. प्रवेश के बाद 15000 रुपये प्रत्येक सेमेस्टर में अलग से जमा करना होगा. […]
गोपालगंज . गोरखपुर विश्वविद्यालय में प्रथम सेमेस्टर का प्रवेश प्रारंभ हो गया है. यह पाठ्यक्रम स्ववित्त पोषित है. इसमें प्रवेश लेनेवाले विद्यार्थियों में सामान्य एवं पिछड़ा वर्ग को 2592 तथा अनुसूचित जाति, जनजाति एवं कर्मचारी पात्य के लिए 172 प्रवेश शुल्क लगेगा. प्रवेश के बाद 15000 रुपये प्रत्येक सेमेस्टर में अलग से जमा करना होगा. बीसीए की जो मेरिट निर्धारित की गयी है, उसके मुताबिक सामान्य वर्ग 189, पिछड़ा वर्ग 150, अनुसूचित जनजाति तथा विवि शिक्षक एवं कर्मचारी पात्य सभी अभ्यर्थियों को बुलाया गया है.