सीडीपीओ व रोकड़पाल को दिया गया लेखा का प्रशिक्षण

फोटो नं-12गोपालगंज. बाल विकास परियोजना कार्यालय में लेखा संधारण को लेकर पदाधिकारियों व रोकड़पालों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला मुख्यालय में बुधवार को विभिन्न परियोजना के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं परियोजना के प्रधान सहायक व रोकड़पाल को लेखा कार्य का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर राजेंद्र राम एवं मनोज कुमार के द्वारा दिया गया, जिसमें कैश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2015 6:08 PM

फोटो नं-12गोपालगंज. बाल विकास परियोजना कार्यालय में लेखा संधारण को लेकर पदाधिकारियों व रोकड़पालों को प्रशिक्षण दिया गया. जिला मुख्यालय में बुधवार को विभिन्न परियोजना के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं परियोजना के प्रधान सहायक व रोकड़पाल को लेखा कार्य का प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर राजेंद्र राम एवं मनोज कुमार के द्वारा दिया गया, जिसमें कैश बुक के संधारण सहित रोकड़पाल के कार्यों को किये जाने की जानकारी भी दी गयी, ताकि बाल विकास परियोजना में लेखा कार्यों को सुगमतापूर्वक किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version