भाजपा कार्यकर्ताओं ने की बैठक
उचकागांव. आगामी विधानसभा की तैयारी में जहां जिला प्रशासन जुट गया है, वहीं इसकी तैयारी राजनीतिक दलों ने भी शुरू कर दी है. बुधवार को उचकागांव स्थित शिव मंदिर के परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद साह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा बुद्धिजीवी मंच के […]
उचकागांव. आगामी विधानसभा की तैयारी में जहां जिला प्रशासन जुट गया है, वहीं इसकी तैयारी राजनीतिक दलों ने भी शुरू कर दी है. बुधवार को उचकागांव स्थित शिव मंदिर के परिसर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने बैठक की. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद साह ने की. बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा बुद्धिजीवी मंच के अध्यक्ष उपेंद्र राय ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में जदयू-राजद का ठगबंधन का सफाया हो जायेगा. भाजपा की सरकार बनेगी. एमएलसी चुनाव के परिणाम ने यह साबित कर दिया है कि जनता परिवर्तन के लिए तैयार है. बैठक में अरविंद तिवारी, सत्येंद्र सिंह, मकसुदन सिंह कुशवाहा, धनेश तिवारी, दीपक कुमार, मुन्ना गिरि आदि मौजूद थे.