शिक्षक से मांगी 50 हजार की रंगदारी
मीरगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के पेउली गांव के शिक्षक से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने के बाद शिक्षक वर्ग में हड़कंप मच गया है. फतेहपुर में पढ़ानेवाले शिक्षक विश्वनाथ पडि़त से पेउली गांव का रहनेवाला मनोज सिंह फिल्मी स्टाइल में उनके घर पहुंचा, तथा 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. बीच-बचाव करने आये शिक्षक […]
मीरगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के पेउली गांव के शिक्षक से 50 हजार रुपये रंगदारी मांगने के बाद शिक्षक वर्ग में हड़कंप मच गया है. फतेहपुर में पढ़ानेवाले शिक्षक विश्वनाथ पडि़त से पेउली गांव का रहनेवाला मनोज सिंह फिल्मी स्टाइल में उनके घर पहुंचा, तथा 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. बीच-बचाव करने आये शिक्षक के पिता की पिटाई भी कर दी गयी. मामले में पीडि़त शिक्षक ने मीरगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी है.