रोड नहीं तो वोट नहीं

बंजारी जानेवाली सड़क के लिए आंदोलन पर उतरे लोग गोपालगंज : रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे से बुधवार की सुबह गूंज उठी. बंजारी के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आये. बंजारी ब्रह्म चौक से प्रदर्शन करते हुए लोगों ने बंजारी चौराहे पर पहुंच कर नेशनल हाइवे-28 को जाम कर दिया. जिला प्रशासन और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 12:24 AM
बंजारी जानेवाली सड़क के लिए आंदोलन पर उतरे लोग
गोपालगंज : रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे से बुधवार की सुबह गूंज उठी. बंजारी के सैकड़ों लोग सड़क पर उतर आये. बंजारी ब्रह्म चौक से प्रदर्शन करते हुए लोगों ने बंजारी चौराहे पर पहुंच कर नेशनल हाइवे-28 को जाम कर दिया. जिला प्रशासन और सांसद- विधायक के खिलाफ नारेबाजी करने लगे.
इससे हाइवे की रफ्तार ठप पड़ गयी. सड़क की दोनों तरफ दो किमी तक ट्रकों की लंबी कतार खड़ी हो गयी. यात्री वाहन भी इस जाम में फंस गये. कोर्ट-कचहरी तथा सरकारी दफ्तर में काम के लिए आनेवाले को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. युवाओं ने आरोप लगाया कि 1989 में इस सड़क की मरम्मत करायी गयी थी. उसके बाद आज तक काम नहीं हुआ. आज सड़क जजर्र हो गयी है.
इस सड़क में कई अस्पताल और स्कूल भी हैं. इमरजेंसी में आनेवाले लोगों को भी कष्ट होता है. ग्रामीणों ने कहा कि 50 दिनों के अंदर सड़क बनाने का काम नहीं हुआ, तो बंजारी चौक पर बंजारी के युवा आत्मदाह करेंगे और इसकी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी. युवाओं ने भी स्पष्ट किया कि सड़क नहीं बनी तो बंजारी के 48 सौ मतदाता वोट का बहिष्कार करेंगे. प्रशासन से लेकर नेताओं तक आग्रह किया गया, लेकिन किसी ने कोई रुचि नहीं दिखायी.
इस आंदोलन का नेतृत्व युवा मिंटू उपाध्याय, छात्र नेता सचिन सिंह, अमरजीत लाल साह, अमरकेश तिवारी, धर्मेद्र, मितरंजन, मंटू, राजू, संतोष, सचिन सिंह, विनोद शर्मा, टुनटुन, दिनेश, जितेंद्र कुमार, गोविंद, अमरेश साह, अभय किशोर, विशाल कुमार साह कर रहे थे. मौके पर पहुंचे डीटीओ को ज्ञापन सौंपा गया तथा अधिकारियों की पहल पर दो घंटे बाद हाइवे की जाम को हटाया जा सका.

Next Article

Exit mobile version