वित्तरहित शिक्षकों ने किया प्रदर्शन

वेतनमान व सेवा शर्त की मांगसमाहरणालय के मुख्य गेट पर घंटों प्रदर्शनवित्तरहित शिक्षा नीति समाप्त करने की उठायी आवाजकॉलेज के अधिग्रहण पर दिया जोरसरकार पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप फोटो नं-4गोपालगंज. वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने वेतनमान एवं सेवा शर्त को लागू किये जाने को लेकर समाहरणालय के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 4:05 PM

वेतनमान व सेवा शर्त की मांगसमाहरणालय के मुख्य गेट पर घंटों प्रदर्शनवित्तरहित शिक्षा नीति समाप्त करने की उठायी आवाजकॉलेज के अधिग्रहण पर दिया जोरसरकार पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप फोटो नं-4गोपालगंज. वित्तरहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोरचा के वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने वेतनमान एवं सेवा शर्त को लागू किये जाने को लेकर समाहरणालय के मुख्य गेट पर प्रदर्शन किया. वित्तरहित शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने वर्षों से लंबित मांग सेवा शर्त एवं मानदेय को लेकर राज्य सरकार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया. शिक्षकों ने कहा कि समय -समय पर वेतनमान एवं सेवा शर्त को लेकर सरकार के द्वारा आश्वासन दिया जाता रहा है, लेकिन वित्तरहित शिक्षकों की यह मांग अब तक पूरी नहीं हो सकी है. नतीजा यह है कि वित्तरहित शिक्षक एवं कर्मचारी कई वर्षों से भुखमरी के शिकार हैं. लेकिन, सरकार के द्वारा वित्तरहित शिक्षकों को ध्यान नहीं दिया जा रहा है और न ही वित्तरहित शिक्षा नीति को समाप्त कर कॉलेजों को अधिगृहीत ही किया जा रहा है. वित्तरहित शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने ज्ञापन डीएम को सौंपा. प्रदर्शन करनेवाले शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों में अशोक कुमार पांडेय, प्रो अरविंद तिवारी, प्रो विजय बहादुर सिंह, प्रो अमरेश पाठक, प्रो संजय नाथ शर्मा, भोला राय, प्रभुनाथ यादव, सुरेश प्रसाद, खुर्शीद आलम,अनिल कुमार, अरविंद पांडेय, नरेश अरविंद कुमार सिंह आदि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version