थावे स्टेशन का कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र दो दिनों से बाधित

गोपालगंज. थावे रेलवे स्टेशन का कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र दो दिनों से बाधित है. इसके कारण आरक्षित टिकट लेनेवालों को काफी कठिनाइयां हो रही हैं. विदित हो कि इधर के यात्रियों के लिए थावे कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र (पीआरएस) ही फिलहाल सहारा है. थावे -मशरक रेल खंड के आमान परिवर्तन कार्य को लेकर इस खंड के गोपालगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 5:05 PM

गोपालगंज. थावे रेलवे स्टेशन का कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र दो दिनों से बाधित है. इसके कारण आरक्षित टिकट लेनेवालों को काफी कठिनाइयां हो रही हैं. विदित हो कि इधर के यात्रियों के लिए थावे कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र (पीआरएस) ही फिलहाल सहारा है. थावे -मशरक रेल खंड के आमान परिवर्तन कार्य को लेकर इस खंड के गोपालगंज तथा सिधवलिया आदि रेलवे स्टेशनों के पीआरएस एक अप्रैल से बंद है. महीनों पहले गोपालगंज तथा सिधवलिया रेलवे स्टेशनों के पीआरएस को पुन: शुरू करने की बात कही गयी थी, लेकिन उसकी अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हो पायी है. दो दिनों से पीआरएस के बाधित हो जाने से यात्री आरक्षित टिकटों के बिना लौट रहे हैं.थावे स्टेशन पर सुविधाएं नदारदथावे. थावे रेलवे स्टेशन से होकर कई ट्रेनें गुजरती हैं. यह जिले का मुख्य स्टेशन माना जाता है. प्रत्येक माह हजारों यात्री सुदूर इलाके से मां भवानी के दर्शन के लिए यहां आते हैं. यात्री जब इस स्टेशन पर उतरते हैं, तो उन्हें कोई भी सुविधा नहीं मिलती है. यहां न तो पंखा है और न ही यात्री शेड है. शेड टूटने की वजह से पंखे उतार लिये गये हैं. यात्रियों के लिए समय सारणी डिसप्ले बोर्ड भी नदारद है.

Next Article

Exit mobile version