हुजूर! ग्रामीण बैंक नहीं दे रहा शिक्षा ऋण

-डीएम से फरियादियों ने लगायी गुहार मिला न्याय का आश्वासन -अधिकारियों को दिया गया जांच व कार्रवाई का आदेश फोटो नं-5गोपालगंज. हुजूर! उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की महम्मदपुर शाखा के द्वारा मुझे शिक्षा ऋण नहीं दिया जा रहा है. यहां तक की शाखा प्रबंधक ने मुझे चार माह तक दौड़ाया. ऋण नहीं मिलने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 5:05 PM

-डीएम से फरियादियों ने लगायी गुहार मिला न्याय का आश्वासन -अधिकारियों को दिया गया जांच व कार्रवाई का आदेश फोटो नं-5गोपालगंज. हुजूर! उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक की महम्मदपुर शाखा के द्वारा मुझे शिक्षा ऋण नहीं दिया जा रहा है. यहां तक की शाखा प्रबंधक ने मुझे चार माह तक दौड़ाया. ऋण नहीं मिलने के कारण मेरी मेडिकल की पढ़ाई बाधित हो रही है. राजन कुमार दूबे की फरियाद को अपर समाहर्ता जयनारायण झा ने गंभीरता से लिया अैर ऋण मुहैया कराये जाने का आश्वासन भी दिया. सामाजिक कार्यकर्ता पंकज कुमार सिंह राणा ने सदर प्रखंड के रामपुर टंेगराही, राजवाही, सेमराही, खरगौली, भोजली के किसानों के बैंक खाते में फसल क्षति अनुदान की राशि अब तक नहीं जाने की शिकायत की. इस मामले में कार्रवाई नहीं किये जाने पर 29 जुलाई को गोपालगंज प्रखंड कार्यालय का घेराव किये जाने का निर्णय लिया गया है. इस प्रकार जनता दरबार में भूमि अतिक्रमण, राशन-केरोसिन कूपन का वितरण नहीं होना, गन्ना परची का भुगतान किये जाने सहित कई मामले आये. इस मौके पर उपविकास आयुक्त सुनील कुमार, सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह, जिला शिक्षा पदाधिकारी अशोक कुमार, श्रम अधीक्षक चंद्रशेखर यादव, डीपीओ रजनीश कुमार राय, वरीय उपसमाहर्ता परमानंद साह, डीसीएलआर अरविंद कुमार, परियोजना प्रबंधक महिला हेल्प लाइन नाजिया मुमताज मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version