मिलावटी दूध पर रहेगी प्रशासन की नजर

गोपालगंज . ईद -उल-फितर के मौके पर शहर में दूध की बड़ी मात्रा में खपत होती है. हर घर में ईद के दिन सेवई के लिए दूध की जरूरत पड़ती है. इसको लेकर गुरुवार से ही दूध की बुकिंग शुरू होने लगी है. शहर में सुधा, कौतिकी, आसमा आदि डेयरी का दूध बिकता है. इसके […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2015 6:05 PM

गोपालगंज . ईद -उल-फितर के मौके पर शहर में दूध की बड़ी मात्रा में खपत होती है. हर घर में ईद के दिन सेवई के लिए दूध की जरूरत पड़ती है. इसको लेकर गुरुवार से ही दूध की बुकिंग शुरू होने लगी है. शहर में सुधा, कौतिकी, आसमा आदि डेयरी का दूध बिकता है. इसके साथ ही ग्रामीण इलाके से भी कारोबारी दूध ला कर बेचते हैं. ईद को लेकर शहर में बड़ी मात्रा में नकली दूध का भी खपत किया जाता है. हालांकि विभाग ने नकली खोवा और दूध को लेकर सतर्क है. एसडीएम रेयाज अहमद खां ने कहा कि नकली सामग्री मिलने की सूचना पर तत्काल कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version