जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में डूबने से किशोर की मौत
भोरे. थाना क्षेत्र के करमासी गांव में जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक इसी गांव के निवासी अनिल राय का पुत्र नितेश राय था. गुरुवार को साइकिल से डीजल लेकर अपने धर जा रहा था. रास्ते में जेसीबी से बड़ा गड्ढा खोदा गया था. बारिश का […]
भोरे. थाना क्षेत्र के करमासी गांव में जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गयी. मृतक इसी गांव के निवासी अनिल राय का पुत्र नितेश राय था. गुरुवार को साइकिल से डीजल लेकर अपने धर जा रहा था. रास्ते में जेसीबी से बड़ा गड्ढा खोदा गया था. बारिश का पानी गड्ढे में भरा था. किशोर की साइकिल फिसलने के कारण गड्ढा में जा गिरा, जिससे उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.