7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीओ को बनाया बंधक

बिजली बिल में आये दिन हो रही गड़बड़ी पर फूटा आक्रोश बिजली कार्यालय में की तालाबंदी शहर में निकाला गया विरोध मार्च अभियंताओं के खिलाफ जम कर की नारेबाजी गोपालगंज : शहर में अघोषित बिजली कटौती तथा बिजली बिल में अनियमितता से त्रस्त जागो गोपालगंज मंच के कार्यकर्ता शहर में बाइक रैली निकाल कर प्रदर्शन […]

बिजली बिल में आये दिन हो रही गड़बड़ी पर फूटा आक्रोश
बिजली कार्यालय में की तालाबंदी
शहर में निकाला गया विरोध मार्च
अभियंताओं के खिलाफ जम कर की नारेबाजी
गोपालगंज : शहर में अघोषित बिजली कटौती तथा बिजली बिल में अनियमितता से त्रस्त जागो गोपालगंज मंच के कार्यकर्ता शहर में बाइक रैली निकाल कर प्रदर्शन करते हुए बिजली कंपनी के अरार चौक स्थित कार्यालय पहुंचे, जहां विद्युत कंपनी के कार्यालय में तालाबंदी कर अभियंताओं के खिलाफ जम कर नारेबाजी की गयी. कार्यकर्ताओं के हंगामे से बिजली कार्यालय का कामकाज ठप हो गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने विद्युत कार्यालय में कर्मियों तथा अंचल पदाधिकारी को बंधक बना लिया. प्रदर्शन का नेतृत्व करते हुए जिला पार्षद ओम प्रकाश सिंह ने कहा कि जिले में लचर विद्युत आपूर्ति को सुचारु की जाये.
गलत बिजली बिल उपभोक्ताओं के यहां नहीं भेजा जाये. जागो गोपालगंज मंच के सदस्य छात्र नेता सचिन कुमार सिंह ने कहा कि शीघ्र बिजली कंपनी के अभियंता ने मांगों पर ध्यान नहीं दिया, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. घंटों बंधक बनाये जाने के बाद गोपालगंज के सीओ की पहल पर कार्यपालक अभियंता कुमार गौरव ने शीघ्र समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया, तब लोग शांत हुए.
आंदोलन में प्रिंस कुंवर, राकेश यादव, धन्नू राजा, गोविंद वर्णवाल, आदित्य कुमार राजा, देवेंद्र चौरसिया, अनूप सिंह, राजू सिंह, वकील कुशवाहा, दिनेश यादव, प्रवीण सतन यादव, जावेद अख्तर आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.
क्या कहते हैं अधिकारी
गोपालगंज में 25 मेगावाट बिजली की जरूरत है. इसके एवज में महज 18 मेगावाट बिजली की आपूर्ति हो रही है. इसके साथ ही जजर्र तारों को बदलने का काम हो रहा है. बारिश के कारण भी इंस्यूलेटर पंचर होने से बिजली आपूर्ति में समस्या आयी थी, जिसको लेकर थोड़ी समस्या है.
उत्तम कुमार, सहायक अभियंता बिजली कंपनी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें